Karva Chauth is a Hindu festival that is primarily observed by married women in the northern and western parts of India. It is typically celebrated on the fourth day of the lunar month of Kartik, which falls in October or November in the Gregorian calendar.
Karva Chauth is a Hindu festival that is primarily observed by married women in the northern and western parts of India. It is typically celebrated on the fourth day of the lunar month of Kartik, which falls in October or November in the Gregorian calendar.
The Karva Chauth fast observed is very stringent since no food or drink is permitted from sunrise till moonrise. After a full day of fasting, the ladies of the community get together in the evening to conduct an elaborate pooja, during which they also observe the moon and break their fast. Women observing the Karva Chauth Vrat often begin preparing for the Vrat or puja samagri the day before to minimise last-minute complications.
- A stable platform for the Karva Chauth pooja
- A dish for holding the pooja materials and a Gadvi (glass) with water.
- Cow dung for constructing a picture of the goddesses Gora or Parvati.
- Karwa Chauth Paath book
- Matthias for the bhog
- Sindoor or kumkum
- Red string (called kalawa)
- Karwa – a water-filled vessel
- Baya or Bayana — Gifts for the mother-in-law, often consisting of dried fruits, a saree, or cash.
- Dhoop
- Match-box
- Paan leaves
- Butter or oil
- Cash – for presenting an offering
- Fruit and sweets as offerings to Karwa ma
- Balls of Kapoor / Camphor
- Diya, made of atta
- Strainer or chhanni to see the moon at night
- Red or pink fabric should be used to cover your thaali.
Karva Chauth is believed to be a way for women to express their devotion and love for their husbands and to seek blessings for their happiness and well-being. It is also seen as a way to strengthen the bond between husband and wife and to celebrate the institution of marriage.
Step by step process: How to do Karwa Chauth puja alone at home
Early morning Karva Chauth puja vidhi
- On the day of Karva Chauth, you should always have a pleasant attitude and make an effort to be calm and joyful. It will become less challenging to effectively finish the demanding fast
- On the day of Karva Chauth, rise two to three hours before dawn (around 4:00 to 4:30). Consume ‘Sargi’ before morning. Drink plenty of water. The fasting period starts at daybreak.
- Dress in traditional garb and apply cosmetics like Henna, Sindoor, and Bindi to indicate your married status.
Afternoon Karva Chauth puja vidhi
- Set up a perimeter around a small square space that is next to a vertical wall at about four o’clock in the afternoon, either inside or outside your home. Create a mark in the shape of a Swastika with turmeric in the centre of the space.
- Against the vertical wall, put the Karva Chauth calendar. It has depictions of the deities Goddess Parvati, Lord Shiv, Lord Kartik, and Lord Ganesh. These images are venerated throughout the subsequent puja.
- Put all of the Puja materials on a plate, including the roli (red chandan), the mouli (holy thread), the haldi powder (turmeric powder), a glass of clean water or a glass of milk, a betel leaf that has been well cleaned, and a betel nut.
- Put the Karva in the middle of the Swastik mark that you just produced, and then pour water or milk into it. In addition to that, you may use the Karwa to store coins composed of metals that correspond to other currencies.
- Now, lay the cover over the top of the Karva, and on top of the cover, add the grains of wheat and sugar. As an alternative to sugar, you may alternatively put 14 maal-puas on top of it.
- After you have applied the roli to the karva, wrap the mouli around the neck and tie it off.
- If you are doing this Puja by yourself, you need to prepare one additional Karva. Position this additional Karva right next to the picture of the Karva Chauth festival. This Karva was given to Goddess Parvati by Lord Shiv.
- You may sprinkle some droplets over the picture of Karva Chauth by dipping the mango leaves into a glass of water or milk and then using them to sprinkle some of the liquid onto the image.
- The next step is to apply roli, also known as red chandan, on the figures of the gods that are located on the Karva Chauth calendar. A little coating of akshat and haldi should be applied to the image.
- The next thing to do is to trade places with the lady who is sitting next to you and trade your Karva for hers. As you transmit your Karva to another lady, utter these words – “Karva le karva le sada suhaagan karva le. Karva le karva le saat bhai ki behen karva le. Karva le karva le saat putron ki maa karva le.”
- The next thing that has to be done is to recite the story of Karva Chauth, which is also referred to as “Karva Chauth Katha.” This tale ought to be told by the eldest lady in the group if at all possible. It is important to take note that some sources just explain one narrative, whilst others give many stories in sequential order.
- It would be helpful if you would keep some uncooked rice grains in your fists as you listened to the narrative.
- As soon as the time allotted for the story-telling has passed, put the Karvas to one side and give them to a temple in the neighbourhood.
Night Karva Chauth puja vidhi
- In the evening, you can wear clothing that resembles a bride-to-be.
- Now organise the Pooja Samigri for the worship of the moon. You will need a low-sided pot filled with water.
- Prepare a small dish of ‘Akshat’ (raw rice grains), roli (red Chandan), haldi (turmeric), and a little diya.
- As soon as the moon appears in the sky, light the diya that is resting on the plate
- If the spouse is not there, close your eyes and think about him in veneration, Now gaze at the moon and drink some water.
- Now that the rituals are complete, you may take food. Happy Fasting!
Food
On Karva Chauth, married women observe a fast from sunrise to moonrise, during which they abstain from food and water. The fast is traditionally broken in the evening with a meal and the sight of the moon through a sieve or a screen.
The food served during the Karva Chauth fast-breaking ceremony, also known as the “baya,” typically consists of sweet and savory dishes. Some popular dishes that are often served on Karva Chauth include:
Puri: Fried flatbread made from wheat flour.
Aloo sabzi: Potatoes cooked in a spiced tomato-based sauce.
Chana dal: A dish made from split chickpeas that are cooked in a spiced tomato-based sauce.
Kheer: A sweet rice pudding made with milk, rice, and sugar.
Ladoo: A round, sweet dessert made from flour, sugar, and ghee.
Barfi: A sweet made from condensed milk, sugar, and butter.
In addition to these dishes, Karva Chauth is also traditionally marked by the exchange of sweets and snacks such as ladoos, barfi, and chikki. These sweets are often given as gifts and shared with friends and family as a way to celebrate the occasion.
Overall, the food served on Karva Chauth is an important part of the celebration and is chosen to be both delicious and nourishing after a day of fasting.
Katha
करवा चौथ की कथा
1. करवा चौथ की पौराणिक व्रत कथा
एक बार पांडु पुत्र अर्जुन तपस्या करने नीलगिरी नामक पर्वत पर गए। इधर द्रोपदी बहुत परेशान थीं। उनकी कोई खबर न मिलने पर उन्होंने कृष्ण भगवान का ध्यान किया और अपनी चिंता व्यक्त की।
कृष्ण भगवान ने कहा – बहना, इसी तरह का प्रश्न एक बार माता पार्वती ने शंकरजी से किया था। तब शंकरजी ने माता पार्वती को करवा चौथ का व्रत बतलाया। इस व्रत को करने से स्त्रियां अपने सुहाग की रक्षा हर आने वाले संकट से वैसे ही कर सकती हैं जैसे एक ब्राह्मण ने की थी।
प्राचीन काल में एक ब्राह्मण था। उसके सात लड़के एवं एक गुणवती लड़की थी। एक बार लड़की मायके में थी, तब करवा चौथ का व्रत पड़ा। उसने व्रत को विधिपूर्वक किया। पूरे दिन निर्जला रही। कुछ खाया-पीया नहीं, पर उसके सातों भाई परेशान थे कि बहन को प्यास लगी होगी, भूख लगी होगी, पर बहन चंद्रोदय के बाद ही जल ग्रहण करेगी। भाइयों से रहा नहीं गया, उन्होंने शाम होते ही बहन को बनावटी चंद्रोदय दिखा दिया।
एक भाई पीपल की पेड़ पर छलनी लेकर चढ़ गया और दीपक जलाकर छलनी से रोशनी उत्पन्न कर दी। तभी दूसरे भाई ने नीचे से बहन को आवाज दी – देखो बहन, चंद्रमा निकल आया है, पूजन कर भोजन ग्रहण करो। बहन ने भोजन ग्रहण किया। भोजन ग्रहण करते ही उसके पति की मृत्यु हो गई।
अब वह दुखी हो विलाप करने लगी, तभी वहां से रानी इंद्राणी निकल रही थीं। उनसे उसका दुख न देखा गया। ब्राह्मण कन्या ने उनके पैर पकड़ लिए और अपने दुख का कारण पूछा, तब इंद्राणी ने बताया- तूने बिना चंद्र दर्शन किए करवा चौथ का व्रत तोड़ दिया इसलिए यह कष्ट मिला। अब तू वर्ष भर की चौथ का व्रत नियमपूर्वक करना तो तेरा पति जीवित हो जाएगा।
उसने इंद्राणी के कहे अनुसार चौथ व्रत किया तो पुनः सौभाग्यवती हो गई। इसलिए प्रत्येक स्त्री को अपने पति की दीर्घायु के लिए यह व्रत करना चाहिए। द्रोपदी ने यह व्रत किया और अर्जुन सकुशल मनोवांछित फल प्राप्त कर वापस लौट आए। तभी से अपने अखंड सुहाग के लिए हिन्दू महिलाएं करवा चौथ व्रत करती हैं।
2 . करवा चौथ की पौराणिक व्रत कथा
बहुत समय पहले की बात है, एक साहूकार के सात बेटे और उनकी एक बहन करवा थी। सभी सातों भाई अपनी बहन से बहुत प्यार करते थे। यहां तक कि वे पहले उसे खाना खिलाते और बाद में स्वयं खाते थे। एक बार उनकी बहन ससुराल से मायके आई हुई थी।
शाम को भाई जब अपना व्यापार-व्यवसाय बंद कर घर आए तो देखा उनकी बहन बहुत व्याकुल थी। सभी भाई खाना खाने बैठे और अपनी बहन से भी खाने का आग्रह करने लगे, लेकिन बहन ने बताया कि उसका आज करवा चौथ का निर्जल व्रत है और वह खाना सिर्फ चंद्रमा को देखकर उसे अर्घ्य देकर ही खा सकती है। चूंकि चंद्रमा अभी तक नहीं निकला है, इसलिए वह भूख-प्यास से व्याकुल हो उठी है।
सबसे छोटे भाई को अपनी बहन की हालत देखी नहीं जाती और वह दूर पीपल के पेड़ पर एक दीपक जलाकर चलनी की ओट में रख देता है। दूर से देखने पर वह ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे चतुर्थी का चांद उदित हो रहा हो।
इसके बाद भाई अपनी बहन को बताता है कि चांद निकल आया है, तुम उसे अर्घ्य देने के बाद भोजन कर सकती हो। बहन खुशी के मारे सीढ़ियों पर चढ़कर चांद को देखती है, उसे अर्घ्य देकर खाना खाने बैठ जाती है।
वह पहला टुकड़ा मुंह में डालती है तो उसे छींक आ जाती है। दूसरा टुकड़ा डालती है तो उसमें बाल निकल आता है और जैसे ही तीसरा टुकड़ा मुंह में डालने की कोशिश करती है तो उसके पति की मृत्यु का समाचार उसे मिलता है। वह बौखला जाती है।
उसकी भाभी उसे सच्चाई से अवगत कराती है कि उसके साथ ऐसा क्यों हुआ। करवा चौथ का व्रत गलत तरीके से टूटने के कारण देवता उससे नाराज हो गए हैं और उन्होंने ऐसा किया है।
सच्चाई जानने के बाद करवा निश्चय करती है कि वह अपने पति का अंतिम संस्कार नहीं होने देगी और अपने सतीत्व से उन्हें पुनर्जीवन दिलाकर रहेगी। वह पूरे एक साल तक अपने पति के शव के पास बैठी रहती है। उसकी देखभाल करती है। उसके ऊपर उगने वाली सुईनुमा घास को वह एकत्रित करती जाती है।
एक साल बाद फिर करवा चौथ का दिन आता है। उसकी सभी भाभियां करवा चौथ का व्रत रखती हैं। जब भाभियां उससे आशीर्वाद लेने आती हैं तो वह प्रत्येक भाभी से ‘यम सुई ले लो, पिय सुई दे दो, मुझे भी अपनी जैसी सुहागिन बना दो’ ऐसा आग्रह करती है, लेकिन हर बार भाभी उसे अगली भाभी से आग्रह करने का कह चली जाती है।
इस प्रकार जब छठे नंबर की भाभी आती है तो करवा उससे भी यही बात दोहराती है। यह भाभी उसे बताती है कि चूंकि सबसे छोटे भाई की वजह से उसका व्रत टूटा था अतः उसकी पत्नी में ही शक्ति है कि वह तुम्हारे पति को दोबारा जीवित कर सकती है, इसलिए जब वह आए तो तुम उसे पकड़ लेना और जब तक वह तुम्हारे पति को जिंदा न कर दे, उसे नहीं छोड़ना। ऐसा कह कर वह चली जाती है।
सबसे अंत में छोटी भाभी आती है। करवा उनसे भी सुहागिन बनने का आग्रह करती है, लेकिन वह टालमटोली करने लगती है। इसे देख करवा उन्हें जोर से पकड़ लेती है और अपने सुहाग को जिंदा करने के लिए कहती है। भाभी उससे छुड़ाने के लिए नोचती है, खसोटती है, लेकिन करवा नहीं छोड़ती है।
अंत में उसकी तपस्या को देख भाभी पसीज जाती है और अपनी छोटी अंगुली को चीरकर उसमें से अमृत उसके पति के मुंह में डाल देती है। करवा का पति तुरंत श्री गणेश-श्री गणेश कहता हुआ उठ बैठता है। इस प्रकार प्रभु कृपा से उसकी छोटी भाभी के माध्यम से करवा को अपना सुहाग वापस मिल जाता है।
हे श्री गणेश- मां गौरी जिस प्रकार करवा को चिर सुहागन का वरदान आपसे मिला है, वैसा ही सब सुहागिनों को मिले।
3 . करवा चौथ की पौराणिक व्रत कथा
इस कथा का सार यह है कि शाकप्रस्थपुर वेदधर्मा ब्राह्मण की विवाहिता पुत्री वीरवती ने करवा चौथ का व्रत किया था। नियमानुसार उसे चंद्रोदय के बाद भोजन करना था, परंतु उससे भूख नहीं सही गई और वह व्याकुल हो उठी। उसके भाइयों से अपनी बहन की व्याकुलता देखी नहीं गई और उन्होंने पीपल की आड़ में आतिशबाजी का सुंदर प्रकाश फैलाकर चंद्रोदय दिखा दिया और वीरवती को भोजन करा दिया।
परिणाम यह हुआ कि उसका पति तत्काल अदृश्य हो गया। अधीर वीरवती ने बारह महीने तक प्रत्येक चतुर्थी को व्रत रखा और करवा चौथ के दिन उसकी तपस्या से उसका पति पुनः प्राप्त हो गया।
4. करवा चौथ की पौराणिक व्रत कथा
पुराणों के अनुसार करवा नाम की एक पतिव्रता धोबिन अपने पति के साथ तुंगभद्रा नदी के किनारे स्थित गांव में रहती थी। उसका पति बूढ़ा और निर्बल था।
एक दिन जब वह नदी के किनारे कपड़े धो रहा था तभी अचानक एक मगरमच्छ वहां आया, और धोबी के पैर अपने दांतों में दबाकर यमलोक की ओर ले जाने लगा। वृद्ध पति यह देख घबराया और जब उससे कुछ कहते नहीं बना तो वह करवा..! करवा..! कहकर अपनी पत्नी को पुकारने लगा।
पति की पुकार सुनकर धोबिन करवा वहां पहुंची, तो मगरमच्छ उसके पति को यमलोक पहुंचाने ही वाला था। तब करवा ने मगर को कच्चे धागे से बांध दिया और मगरमच्छ को लेकर यमराज के द्वार पहुंची।
उसने यमराज से अपने पति की रक्षा करने की गुहार लगाई और साथ ही यह भी कहा की मगरमच्छ को उसके इस कार्य के लिए कठिन से कठिन दंड देने का आग्रह किया और बोली- हे भगवन्! मगरमच्छ ने मेरे पति के पैर पकड़ लिए है। आप मगरमच्छ को इस अपराध के दंड-स्वरूप नरक भेज दें।
करवा की पुकार सुन यमराज ने कहा- अभी मगर की आयु शेष है, मैं उसे अभी यमलोक नहीं भेज सकता। इस पर करवा ने कहा- अगर आपने मेरे पति को बचाने में मेरी सहायता नहीं कि तो मैं आपको श्राप दूंगी और नष्ट कर दूंगी।
करवा का साहस देख यमराज भी डर गए और मगर को यमपुरी भेज दिया। साथ ही करवा के पति को दीर्घायु होने का वरदान दिया।
तब से कार्तिक कृष्ण की चतुर्थी को करवा चौथ व्रत का प्रचलन में आया। जिसे इस आधुनिक युग में भी महिलाएं अपने पूरी भक्ति भाव के साथ करती है और भगवान से अपनी पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं।