Beautiful Diwali wishes, anyone in the world familiar with the Hindi language can greet his family and friends positively and creatively
Besides regional languages and English, the widely used language in India or by Indians is Hindi. It’s an ancient language that connects every part of India and its people. People express their feelings and blessings in the festival time through many different channels, objects, gestures and languages. To help a little in this regard, we have listed some lovely Diwali wishes here in the Hindi language for the Diwali season.
With these beautiful Diwali wishes, anyone in the world familiar with the Hindi language can greet his family and friends positively and creatively. So let’s go through the collection of Hindi Diwali greetings.
दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूँ ही मुस्कुराते रहें।
शुभ दिवाली
है रौशनी का त्यौहार, लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार ,समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार.
इस पावन अवसर पर आप सभी को दीवाली का प्यार..
खुशियों का बाग़ लगे आँगन में
वो रात भी किस्मत वाली हो
दीपों से चमकता घर हो सारा
ऐसी मुबारक आपकी दिवाली हो।
दीपावली की शुभ बेला में
अपने मन का अन्धकार मिटायें
मिठाइयां खाएं, पटाखे चलाएं
और दीपों के इस त्यौहार को मनाएं।
आए अमावस्या की सुहानी रात
मां लक्ष्मी का आशीर्वाद
जगमगाते दीपों के साथ
धरती पर चमकते सितारों की बारात
Happy Diwali!
रोशन हो जाए घर आपका,
सज उठे आपकी पूजा की थाली ,
दिल में यही उमंग है मेरे,
खुशियाँ लाए आपके लिए ये दीवाली
दिवाली त्यौहार दीप का, मिलकर दीप जलायेंगे।
सजा रंगोली से आँगन को, सबका मन हर्षायेंगे।
बम-पटाखे भी फोड़ेंगे, खूब मिठाई खायेंगे।
दिवाली त्यौहार मिलन का, घर-घर मिलने जायेंगे।
शुभ दिवाली
ज्योति-पर्व है,ज्योति जलाएं,
मन के तम को दूर भगाएं।
दीप जलाएं सबके घर पर,
जो नम आँखें उनके घर पर।
हर मन में जब दीप जलेगा,
तभी दिवाली पर्व मनेगा।
हर दुआ हो कुबूल,
न जाए कोई खाली,
लक्ष्मी माँ की कृपा रहे,
हो शुभ सबकी दीवाली |
आप सभी को दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं
कुमकुम भरे कदमों से,
आए लक्ष्मी जी आपके द्वार,
सुख संपाति मिले आपको अपार ,
दीपावली की शुभकामनायें करे स्वीकार ।
शुभ दीपावली!
दीवाली के इस मंगल अवसर पर ,
आप सभी की मनोकामना पूरी हों,
खुशियाँ आपके कदम चूमे
इसी कामना के साथ आप सभी को
दिवाली की ढेरों बधाई!
श्री राम जी आपके
दुखों का नाश करें
और आपके जीवन में
सुख लाएं, रोशनी के दीप
आपके घर में खुशहाली लाएं
Happy Diwali!
ये सभी अष्टलक्ष्मी आपकी समस्त
मनोकामनाये पूर्ण करें एवं आप को और आपके
परिवार को सुखः समृद्धि ऐष्वर्य प्रदान करे ।
इस परम दिव्य पर्व पर आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
Diwali wishes are important to send meaningful messages along with gifts and cards to families and friends as a part of social traditions. With the above listed Hindi Diwali wishes, people who want to wish Diwali to their loved ones in a decent tone and preferably Hindi language can definitely do it without any hassle.